HomeUncategorizedकृषकों को सरलता एवं सुगमता से ससमय निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की...

कृषकों को सरलता एवं सुगमता से ससमय निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को डीएम के आदेश पर विकास खंडवार नामित अधिकारियों द्वारा उर्वरक वितरण समितियों पर स्टॉक की उपलब्धता , वितरण आदि की जांच की गई।

बलरामपुर –डीएम ने तहसील सदर के भगवतीगंज में थोक उर्वरक विक्रेताओं के गोदाम का किया निरीक्षण, स्टॉक रजिस्टर से कराया मिलान ,गोदाम में रखे यूरिया में सीलन पाए जाने पर जताई नाराजगी , तत्काल सुधार के दिए निर्देश ।

खरीफ सीजन में संबंधित अधिकारी कृषकों को सरलता एवं सुगमता से ससमय सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराया जाना करें सुनिश्चित – डीएम

खरीफ सीजन में कृषकों को सरलता एवं सुगमता से ससमय निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को जनपद की सभी 53 उर्वरक वितरण समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं ओवर रेटिंग आदि बिंदुओं पर डीएम के आदेश पर विकास खंडवार नामित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई।

इस दौरान डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा तहसील सदर के भगवतीगंज में थोक उर्वरक विक्रेता मेमर्स कुंदनलाल कुड़ामल एवं मेमर्स कृषि विकास के गोदाम का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने सभी पंजिका का अवलोकन किया एवं स्टॉक पंजिका से स्टॉक का मिलान किया। उन्होंने स्टॉक पंजिका का प्रतिदिन का मिलान किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने मेमर्स कुंदनलाल कुड़ामल के स्टॉक गोदाम में बारिश के पानी के आने से यूरिया में सीलन पाए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की एवं सुधार के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कृषकों को सरलता एवं सुगमता से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एआर कोऑपरेटिव व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
30 ° C
30 °
30 °
68 %
3.9kmh
96 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!