बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना पचपेडवा क्षेत्रान्तर्गत हुई दुकान से दो बोरी सिक्का चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, शातिर चोर गिरफ्तार व उसके कब्जे से चोरी के 33,530 रुपये (सिक्के) बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण– वादी श्री अब्दुल मजीद पुत्र अब्दल अजीज निवासी पुरानी बाजार थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर। द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि सद्दाम पुत्र हिदायतुल्ला द्वारा दुकान में रखे दो बोरे सिक्को को दुकान की पतरा (टीन सेट) का नट बोल्ट खोलकर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना पचपेडवा बलरामपुर पर दिनांक 18.07.25 को मु0अ0सं0-136/2025 धारा- 305A/331(4) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन में थाना पचपेडवा में हुई उक्त 25-30 रुपये सिक्के चोरी के घटना के सम्बन्ध में सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र बहादुर सिह थाना पचपेडवा एवं टीम के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक- 19.07.25 को थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 136/2025 धारा- 305A/331(4) बी0एन0एस में वाछिंत अभियुक्त सद्दाम पुत्र हिदायतुल्ला नि0 वार्ड नं0 02 पुरानी बाजार पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र 25 वर्ष को पुरानी बाजार पचपेड़वा जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से क्रमशः1,2,5,10,20 के सिक्के कुल 33,530 रुपये बरामद व धारा 317(2) बी0एन0एस बढोत्तरी कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण– पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै जिनके यहा चोरी किया हू उन्ही के यहा काम करता हू उनसे मैने पंद्रह हजार उधार लिया था जिसको दुकान मालिक अब्दुल मजीद रोज रोज मांगते थे और मेरे ऊपर दबाव बनाते थे मैने देखा था कि इन्होने दो बोरा सिक्का भर के रखा है मै दुकान बन्द होने के बाद रात में दुकान की पतरा (टीन सेट) का नट बोल्ट खोलकर चुरा ले गया था
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः–
1-सद्दाम पुत्र हिदायतुल्ला नि0 वार्ड नं0 02 पुरानी बाजार पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 अमित चौरसिया थाना पचपेडवा बलरामपुर
2- म0उ0नि0 हिमाद्री सिंह थाना पचपेडवा बलरामपुर
3- का0 अरविन्द यादव, थाना पचपेडवा बलरामपुर
4- का0 आशीष विश्वकर्मा थाना पचपेडवा बलरामपुर
