दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान आगरा स्थित सीजेएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया । पुलिस ने आरोपी के लिए न्यायालय से14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगा जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया।।न्यायालय में चल रही कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रहा।14 दिन की रिमांड में आगरा पुलिस अब्दुल से बड़े राज खुलवायेगी ।अब्दुल रहमान के मोबाइल से खगाले धर्मांतरण से जुड़े कनेक्शन कि वह लश्करे तैयबा के अलावा और किस संगठनों से जुड़ा था । पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में होगी बड़ी पूछताछ।आगरा पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी के पूछताछ रडार पर रहेगा अब्दुल रहमान।


