कानपुर में अपराधियों के बेखौफ रवैये का एक और मामला सामने आया है। हत्या के प्रयास के मुकदमे में जमानत पर जेल से रिहा हुए आरोपी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू का नजीराबाद के रंजीतनगर में भव्य स्वागत किया गया। जेल के बाहर 200 से अधिक समर्थकों ने बाइक और कारों के काफिले के साथ रोड शो निकाला और आतिशबाजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रोहन अग्रवाल नामक इंस्टाग्राम आईडी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नजीराबाद के रंजीतनगर निवासी राहुल राजपूत को सोमवार को जमानत पर रिहा किया गया। जेल से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने वीआईपी अंदाज में स्वागत किया। करीब दो दर्जन लग्जरी कारों और 200 से अधिक बाइकों का काफिला वीआईपी रोड पर निकला, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। वायरल वीडियो में आतिशबाजी और समर्थकों की भीड़ साफ नजर आ रही है। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अपराधी के इस तरह खुले तौर पर जश्न मनाने से पुलिस के प्रति भय खत्म होने की बात सामने आ रही है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। यदि वीडियो में सामने आए तथ्य सही पाए गए, तो कोतवाली थाने में राहुल राजपूत और उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह पहला मौका नहीं है जब जेल से जमानत पर रिहा हुए आरोपी का इस तरह भव्य स्वागत हुआ हो। पिछले साल झांसी में भी हत्या के प्रयास के आरोपी रिंकू राजपूत के जेल से छूटने पर समान अंदाज में रोड शो और आतिशबाजी की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। कानपुर में इस घटना ने एक बार फिर अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस की सख्ती पर सवाल उठाए हैं
