यूपी 112 बलरामपुर के पीआरवी कर्मचारियों के रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु किया गया ब्रीफ ।
महिला सम्बन्धी इवेण्ट प्राप्त होने पर तत्काल SOP के अनुसार तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देश ।
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय* द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यूपी-112 बलरामपुर के पीआरवी कर्मचारियों (कमाण्डर/सबकमाण्डर/ ड्राइवर) को यूपी-112 बलरामपुर के पीआरवी कर्मचारियों को रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु ब्रीफ किया गया ।
इस दौरान महोदय द्वारा यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि सुरक्षा व आपदा प्रबन्धन उपकरण सहित अन्य आवश्यक उपकरण रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान इवेन्ट प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।
महिला सम्बन्धी इवेण्ट प्राप्त होने पर तत्काल SOP के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करने तथा आम जनमानस व पीड़ित को तत्काल आपात सहायता प्रदान करते हुए किसी मामले में मौके पर पहुँचने पर मामले को नियंत्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को तत्काल अवगत कराते हुए MDT पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने तथा अपने निर्धारित प्वाइंट पर विजिविलिटी बनाये रखते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय डी0के0 श्रीवास्तव , प्रभारी 112 सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
