
सहारनपुर डीआईओएस कार्यालय में 5000 की रिश्वत लेते स्टेनो रंगे हाथों गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप-स्कूल प्रबंधक से कर रहा था पैसों की मांग.
सहारनपुर -शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में तैनात स्टेनो अजय कुमार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं-मिली जानकारी के अनुसार, अजय कुमार पर आरोप था कि उसने एक निजी स्कूल प्रबंधक से पोर्टल पर छात्रों के नाम दर्ज करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रबंधक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिस पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को डीआईओएस कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते समय गिरफ्तार कर लिया-गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है-सूत्रों के मुताबिक, एंटी करप्शन टीम अब इस मामले में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है- माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आने वाले समय में शिक्षा विभाग की अंदरूनी प्रक्रियाओं और पारदर्शिता को लेकर कई परतें खोलेगी-इस कार्रवाई से जहां एक ओर सरकारी व्यवस्था में बैठे भ्रष्ट कर्मियों में हड़कंप मचा है, वहीं आम जनता ने एंटी करप्शन टीम की तत्परता की सराहना की है