रिपोर्टर -जोगेन्द्र कल्याण
भूषण चौहान की अगुवाई में लोकदल पार्टी में शामिल दर्जनों युवा मतदाता।

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की नीतियों में विश्वास करते हुए आज महानगर अध्यक्ष रालोद भूषण चौहान, प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह एवं महानगर उपाध्यक्ष ठाकुर मूलचंद के नेतृव हर्षित राणा गौरव चौहान उस्मान अहमद ने अपने साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान हर्षित राणा को छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
आज कोर्ट रोड स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, रालोद के महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान ने पार्टी में शामिल होने होने वाले सभी युवाओं का सम्मान करते हुए कहा कि वह लोग पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि युवा ही संगठन की मजबूती का आधार होता है और युवाओं के बल पर ही हर लड़ाई को जीता जा सकता है उन्होंने कहा कि वह अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें उनकी हर समस्या के लिए समाधान के प्रयास किए जाएंगे लेकिन वह लोग भी पार्टी मजबूती में अपना योगदान देते रहे । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा वह उन्हें पूर्ण मान सम्मान दिलाने का काम करेंगे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद एवं छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सागर चौधरी ने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें सदैव वह लोगों ने अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे। वह लोग पार्टी आगे बढ़ने का काम करें। वयोवद्ध घाशीराम में सभी युवाओं को आशीर्वाद स्वरुप पार्टी को मजबूत करने का आहृवान करते हुए लोग अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित का कार्य करें ताकि उन्हें सफलता मिल सके।
इस दौरान उस्मान अहमद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने साथियों सहित हर्षित राणा गौरव राणा ने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा ठाकुर मूलचंद सिंह ठाकुर मदनपाल सिंह ठाकुर मुकेश सिंह लल्लन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान एवं संचालन अरविंद मलिक ने किया।
दिसावर सर पर आदेश राणा रिंकू राणा राहुल राणा कपिल राणा सौ सिंह राणा हर्ष राणा सुशील राणा मोहित राणा मनोज राणा यशपाल राणा बल्लू राणा बाबूराम विक्की कश्यप आनंद कश्यप अभिराना अनुज राणा रोहित कश्यप वंश खुराना कुणाल शर्मा रोहित सैनी आर्यन गुर्जर निखिल सागर भास्कर मुंशी राणा दीपक राणा अक्षितधीमान हर्ष सैनी मंगलेश सौरव हर्ष अरुण अमन वासु तुपाण अंकुश राणा अंशु कुलकित सक्षम आकाश ने सदस्यता ग्रहण की।
