HomeUncategorizedजनपद में सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक केंद्रों पर है पर्याप्त...

जनपद में सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक केंद्रों पर है पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता , कृषकों को सुलभ एवं पर्याप्त उर्वरक कराया जा रहा हैं उपलब्ध

बलरामपुर – कृषक बंधुओं की उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित।

खरीफ फसल सीज़न में कृषकों को सुलभ , पर्याप्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के शासन के दिशा निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर सघन निगरानी करते हुए कृषकों को पर्याप्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

जनपद की सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक केंद्रों पर यूरिया एवं अन्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है।

दिनांक 31 जुलाई को जनपद की सभी सहकारी समितियां पर 641.290 मै० टन एवं खुदरा विक्रय केंद्रों पर 2756.826 मै० टन , कुल 3398.116 की उपलब्धता रही तथा कुल 521.820 मै० टन का वितरण किया गया ।

दिनांक 30 जुलाई को जनपद की सभी सहकारी समितियां पर 416.225 मै० टन एवं खुदरा विक्रय केंद्रों पर 3280.781 मै० टन , कुल 3697.006 की उपलब्धता रही तथा कुल 515.565 मै० टन का वितरण किया गया।

दिनांक 29 जुलाई को सभी सहकारी समितियां पर 681.032 मै० टन एवं खुदरा विक्रय केंद्रों पर 4267.829 मै० टन , कुल 4948.861 की उपलब्धता रही तथा कुल 511.155 मै० टन का वितरण किया गया।

दिनांक 28 जुलाई को सभी सहकारी समितियां पर 796.180 मै० टन एवं खुदरा विक्रय केंद्रों पर 4499.766 मै० टन , कुल 5295 की उपलब्धता रही तथा कुल 471.500 मै० टन का वितरण किया गया।

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर प्रतिदिन मेंटेन रखना निर्धारित मूल्य पर उर्वरक का वितरण , उर्वरक विक्री के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कृषक भाइयों की उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या के निस्तारण के लिए विकासखंड स्तर एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विकास खंड स्तर पर
विकासखंड पचपेड़वा में न० – 9984436980 , 8787090163,9984533864 विकासखंड गैसड़ी में न० – 97954771690,7800575757,9919989898, विकासखंड हरैया सतघरवा में न० – 9670616272 ,80099394815, विकासखंड रेहरा बाजार में न० – 9451929794, 7704041316,विकासखंड गैंडास बुजुर्ग न० – 9565056183 ,943920865, विकासखंड श्रीदत्तगंज में न० – 9140598194,7317781282, विकासखंड तुलसीपुर न० -9451346965, 7985782527, विकासखंड उतरौला में न० – 9792244668,7233885400,
विकासखंड बलरामपुर में न० – 8989850076, 9839361875 पर उर्वरक संबंधी शिकायत एवं समस्या को दर्ज कराया जा सकता है।
जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम प्रभारी उप निदेशक के मोबाइल नंबर – 9984797784, सहायक प्रभारी कृषि जिला कृषि अधिकारी के नंबर – 9412302357 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
9.5 ° C
9.5 °
9.5 °
47 %
2.3kmh
13 %
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
25 °

Most Popular

error: Content is protected !!