
सहारनपुर -उत्तर पुलिस के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक द्वारा आज दिन बुधवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के एनडीपीएस एक्ट के नामित नोडल अधिकारीगण,ड्रग्स इंस्पेक्टर तथा ए.एन.टी.एफ.प्रभारी के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर तीनों जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी/पुलिस अधीक्षक एसपी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।
गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा दिनांक 04.08.2025 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया गया तथा नशे के अवैध कारोबार,
प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी तथा बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस एवं समन्वित कार्यवाही करने हेतु अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।