संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव। जांच में जुटी पुलिस।
पचपेड़वा (बलरामपुर )जनपद में थाना पचपेड़वा क्षेत्र के जूड़ीकुइंया जैतापुर मार्ग पर धवाई मोड़ से आगे सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक करीब 33 बर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पचपेड़वा की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं। छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक युवक का नाम पुन्वासी पुत्र जगराम है जो थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के भरौली कैथोलिया गांव का निवासी है। वह बीते करीब 1बर्ष पहले मुंबई चला गया था । मुंबई से घर वापसी के लिए 7अगस्त को पचपेड़वा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर पैदल घर वापस जा रहा था। घटनास्थल के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि मृतक युवक अकेले ही पैदल लड़खड़ाता हुआ दिन के करीब 4 बजे के समय जा रहा था कि अचानक वह सड़क किनारे गिर पड़ा और लुढ़कते हुए नीचे चला गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पचपेड़वा की पुलिस ने शव का शिनाख्त करने के बाद त्रिलोकपुर थाने की पुलिस से सम्पर्क करते हुए मृतक के परिजनों को भी सारे मामले से अवगत कराया। मृतक के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त करते हुए उसे अपने तीसरे नंबर के पुत्र के रूप में स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कुछ गंभीर बीमारी से ग्रस्त था जिसके कारण अचानक ऐसी घटना हो गयी। बहरहाल थाना त्रिलोकपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव का विधिवत जांच पड़ताल करने के बाद अपने कस्टडी में लेते हुए पीएम कराने की तैयारी में जुट गयी है। युवक की मौत क्यों और कैसे हुई, क्या उसकी मौत किसी गंभीर बीमारी के कारण हुई है या मामला कुछ और है। दोनों थानो की पुलिस हत्या या गंभीर बीमारी से अचानक हुई मौत दोनों पहलू को देखते हुए जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर युवक की मृत्यु कब और कैसे हुई।