पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में ध्वजा रोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई।

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। अधिकारी और कर्मचारीगणों द्वारा अस्पृष्यता निवारण व राष्ट्रीय एकता का लिया गया शपथ ।

बलरामपुर — पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर व उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अस्पृश्यता निवारण, राष्ट्रीय एकता एवम् अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली गई और समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अस्पृष्यता निवारण व राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई|
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह व उ0नि0 शिवराम पाण्डेय को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार वर्मा, उ0नि0 रमन कुमार वर्मा, , मु0आ0 आशीष सिंह को धारण कराया गया।

यू0पी0 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट पर्यवेक्षण, उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम /पी0आर0वी0 आफ द डे के लिए प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, मु0आ0 राणा प्रताप, आ0 रवि वर्मा, आ0 नरेन्द्र कुमार, आ0 नसीम, म0आ0 मानसी कुमारी, म0आ0 मनीषा रावत, म0आ0 शीतल सिंह, म0आ0 पूजा वर्मा, म0आ0 अर्चना देवी , म0आ0 सरस्वती मिश्रा ,होमगार्ड चालक लालबाबू श्रीवास्तव, होमगार्ड चालक अशोक शुक्ला,होमगार्ड चालक रामकरन यादव को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।
म0मु0आ0 अम्बिका वर्मा, म0आ0 दीपिका पाण्डेय, म0आ0 रीमा वर्मा, म0आ0 रेखा देवी , म0आ0 प्रभा सिंह को जनपद में नियुक्त रहकर अपने कर्तव्यों/ दायित्वों का भली भाँति निवर्हन एंव आंवटित बीट में नियमित भ्रमण, निर्दिष्ट कार्यों के समयबद्ध सम्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पुलिस परिवार की मेधावी छात्रा स्वेता सिंह पुत्री मु0आ0 श्री कैलाश चन्द्र को 20,000रु एवं मेधावी छात्र शिवम सिंह पुत्र मु0आ0 श्री कैलाश चन्द्र को 20,000रु कुल 40,000रु का चेक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदान किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस डॉ जितेन्द्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
