HomeUncategorizedबिना रजिस्ट्रेशन और बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से चल रहा अवैध...

बिना रजिस्ट्रेशन और बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से चल रहा अवैध देव नेशनल आई केयर हास्पिटल।

पचपेड़वा( बलरामपुर ) पचपेड़वा बाजार के जूड़ीकुइंया में संचालित देव नेशनल आई केयर हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के काफी समय पहले से संचालित होता आ रहा है। यहां पर बैठने वाले डॉक्टर के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है। बड़े बड़े बोर्ड और बैनर लगाकर इस आई हास्पिटल में मोतियाबिंद के आपरेशन से लेकर आंख से सम्बंधित हर बीमारियों का इलाज करने का दावा किया जाता है। लम्बे और बड़े बोर्ड बैनर को देखकर यहां आंख से सम्बंधित बीमारी से परेशान लोग काफी संख्या में दवा इलाज के लिए आ रहे हैं जिनसे भारी भरकम रकम वसूला जा रहा है। बीते कुछ दिन पहले पचपेड़वा में कई नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छापेमारी करते हुए तमाम कमियां पाये जाने के कारण उन अस्पतालों को सील कर दिया गया जिनके पास कोई वैध कागजात नहीं पाये गये थे। लेकिन यह देव नेशनल आई केयर हास्पिटल का संचालक मौका पाकर हास्पिटल को बंद करके फरार हो गया था। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की नजरों से बचकर आज भी यह आई हास्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस सम्बन्ध में जब डिप्टी सीएमओ संतोष श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को जूड़ीकुइंया पचपेड़वा में संचालित देव नेशनल आई केयर पर भेजकर जांच कराया जायेगा। किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!