HomeUncategorizedबलरामपुर -

बलरामपुर –

थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा थाना जरवा क्षेत्रांतर्गत आम जन को बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ जागरुकता आन्दोलन आदि के बारे में किया गया जागरुक

      शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री (नोडल अधिकारी) ए0एच0टी0यू0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बलजीत राव थाना AHTU बलरामपुर के नेतृत्व में बाल तस्करी से आजादी 3.0 अभियान जन जागरूकता, ।

बालश्रम,बालभिक्षावृत्ति, बाल विवाह,बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत आज दिनांक 20.9.2025 को थाना जरवा अर्न्तगत ग्राम मझगवा, बालपुर में चौपाल लगाकर आम जन को जागरुक किया गया। इस दौरान आमजन, दुकानदारों एवं ढाबा, रेस्टोरेंट के मालिकों से भी संवाद कर *”बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन”* के संबध में जागरूक किया गया। होटल, ढाबा, वर्कशॉप मालिकों को हिदायत दी गई कि बाल श्रम करना दंडनीय अपराध है।
इस जागरुकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बलजीत राव थाना ए0एच0टी0, उप नि0 श्री शनि कुमार निषाद ,हेड का0 रूपेश कुमार,का0 संजीत तिवारी, मा0आ0 ज्योति गुप्ता उपस्थित रही ।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!