HomeUncategorizedबदायूं--

बदायूं–

फेसबुक के जरिए मिली प्रेमिका ने दिया मौत।
सोशल मीडिया के लव स्टोरी का हुआ अन्त।

बदायूं जनपद में उघैती थाना क्षेत्र के गांव सोनिया खेड़ा का रहने वाला 25 वर्षीय दीपक मोबाइल पर फेसबुक और इंस्टाग्राम भी चला रहा था। करीब डेढ़ वर्ष पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती दातागंज थाना क्षेत्र के कस्बा डहरपुर की रहने वाली रीतू गुप्ता से हो गई। धीरे धीरे दोस्ती इतनी बढ़ी कि दोनों घर परिवार की नजरों से बचकर होटल तथा अन्य स्थानों पर मिलते हुए साथ साथ खाना पानी खाते और कुछ समय बिताने में व्यस्त रहने लगे। आए दिन प्रेमिका रीतू दीपक को इधर उधर बुलाकर मुलाकात करती थी। जिसकी भनक दीपक के परिजनों को नहीं थी। बताया जा रहा है कि रीतू गुप्ता पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन वहअपने पति के घर नहीं जाती थी। दीपक के परिजनों का आरोप है कि बीते दिन उसकी प्रेमिका का फोन आया और उसने अपने घर पर दीपक को बुला लिया घर पर बुलाने के बाद उसने चाय नाश्ता करवाया। उस दौरान उसने खाने पीने की सामग्री में कोई विषाक्त पदार्थ मिलाकर दीपक को खिला दिया। कुछ समय बाद ही दीपक की हालत बिगड़ने लगी किसी तरह दीपक ने अपने परिजनों को फोन करके सारी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गये तुरंत ही परिजन अपने घर से उसके पास जाने के लिए निकल पड़े। परिजनों के पहुंचने से पहले ही प्रेमिका रीतू ने एंबुलेंस को फोन करके दीपक को सीएचसी दातागंज में भर्ती करा दिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने भी दीपक के परिजनों को फोन पर हालात के बारे में सारी सूचनाएं देते हुए जल्दी आने के लिए कहा।परिजन जब तक दातागंज सीएचसी पहुंचे तब तक उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। उसे तुरंत एंबुलेंस के द्वारा मुरादाबाद उपचार के लिए ले जाया जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।दीपक के दम तोड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजन उसके शव को लेकर घर आए। और घटना की सूचना थाना उघैती की पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस को दीपक के परिजनों ने सारी जानकारी देते हुए उसकी प्रेमिका के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तरह तरह के वीडियो और फोटो भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दीपक के परिजनों ने प्रेमिका रीतू के नाम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पड़ताल करने के बाद पूरी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
85 %
2.8kmh
99 %
Sat
23 °
Sun
27 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!