HomeUncategorizedसहारनपुर -

सहारनपुर –

विकास प्राधिकरण के जेई और मेट को 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी-करप्शन की टीम ने दबोचा ।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारसहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में जेई और एक मेट को बड़े ही नाटकीय अंदाज में एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह घटना आज सुबह
करीब 11 बजे की है । यह गिरफ्तारी मयंक पाण्डेय नामक व्यक्ति के शिकायत पर हुई है जिससे बार बार एक लाख रुपए का रिश्वत जेई रवीन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा मांगा जा रहा था। रिश्वत के पैसे न देने के कारण उसका काम अधर में लटका दिया गया था। जैसे ही एंटीकरप्शन की टीम ने कार्यालय के अंदर जूनियर इंजीनियर रविंद्र श्रीवास्तव और मेट वैभव को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूरे विकास प्राधिकरण कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सभी कर्मचारी अधिकारी भयभीत हो गए।
जानकारी के अनुसार, जेई रविंद्र श्रीवास्तव लंबे समय से रिश्वतखोरी को लेकर बदनाम थे और फिलहाल अभी जल्दी ही उन्हें जोन-7 में तैनाती मिली थी ।एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते ही पकड़कर सीधे थाना सदर बाजार पहुंचाया!
जहां उनसे पूछताछ जारी है,टीम ने बरामद राशि को अपने कब्जे में ले लिया है ।और पूरे मामले में लिखित कार्यवाही की जा रही है-यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है यह तो अभी जाल में एक छोटी मछली ही फंसी है अगर एंटीकरप्शन की टीम यहां बराबर नजर बनाए रखें तो बड़े शिकार भी हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!