रेलपार में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।
काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नही करवा पायी पुलिस।
पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा।

शामली – शहर के मोहल्ला रेलपार में सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सूचना मिलते ही आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गयी। पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला रेलपार में शनिवार की सुबह कुछ लोग घूमने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने सडक किनारे एक अज्ञात व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा , तो कुछ लोग उसके पास जाकर उसे हिलाने डुलाने का प्रयास करने लगे। लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुआ। तब लोग घबराकर वहां से भाग खड़े हुए जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौैहल्लेवासियों की सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। जिसके कारण थक हारकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।


