HomeUncategorizedबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता से बच्चों में होता है,शारीरिक व बौद्धिक विकास

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता से बच्चों में होता है,शारीरिक व बौद्धिक विकास

धीरेन्द्र प्रताप सिंह।

तिलोई-अमेठी।जनपद-अमेठी में विभागीय निर्देशानुसार न्याय पंचायत,ब्लाक एवं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी व आयोजन चल रहा है।इसी क्रम में तिलोई न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता ,सुभाष पशुपति नाथ इण्टर कालेज के क्रीड़ांगन पर ओंकार नाथ सिंह,व्यायाम शिक्षक की देख-रेख में व शुभम सिंह एवं शशि कुमारी सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुयी।जिसमें कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला चैम्पियन एवं कम्पोजिट विद्यालय सांगीपुर,उप चैम्पियन रहा।प्राथमिक स्तर बालक/बालिका कबड्डी,खो-खो में कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला -प्रथम एवं सांगीपुर-द्वितीय रहा।दौड़ 50मी०बालक में शाहिद-प्रथम,सौरभ-द्वितीय,एवं आदित्य-तृतीय रहा।बालिका 50मी०में वैष्णवी-प्रथम,कांति-द्वितीय,एवं नाजरीन-तृतीय,बालक 100 मी०में शहनवाज-प्रथम,सौरभ-द्वितीय,एवं आदित्य-तृतीय रहा।बालिका 100 मी०में वैष्णवी-प्रथम,हिमांशी-द्वितीय, एवं कांति-तृतीय रही।200मी०बालिका में हिमांशी-प्रथम,कांति-द्वितीय एवं नाजरीन-तृतीय रही।बालक में आदित्य-कुटमरा,सौरभ-द्वितीय,एवं शहनवाज-तृतीय रहे।400मी०बालक में शहनवाज-प्रथम,आदित्य- द्वितीय,शाहिद-तृतीय रहे।बालिका में हिमांशी-प्रथम,अनुष्का-द्वितीय, एवं नैनसी-तृतीय रहीं।निर्णायकों में अमृता जायसवाल,प्रज्ञा तिवारी,अवनीश त्रिपाठी एवं शौकत अली का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
11.3 ° C
11.3 °
11.3 °
44 %
2.2kmh
18 %
Mon
11 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °

Most Popular

error: Content is protected !!