थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो,पीड़ित परिवार शिकायत लेकर पहुंचा क्षेत्राधिकारी कार्यालय

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव का है मामला

लंभुआ,सुल्तानपुर। खेत में मजदूरी करने से इनकार पर दबंगों ने दलित समुदाय के व्यक्ति के घर में घुसकर मजदूर परिवारों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने व जाति सूचक गाली दिया।
मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित रामबोध निवासी ग्राम रानीपुर ने सीओ लंभुआ के यहां तहरीर देकर बताया कि बीते 24 नवंबर को सुबह गांव के ही कुछ लोग आए और खेत में धान पीटने के बाबत कहने लगे तो प्रार्थी ने काम करने से मना कर दिया तब यह दबंग जाति सूचक गाली देते हुए मारने पीटने लगे,वहां से प्रार्थी जान बचाकर भाग लिया। थोड़ी देर बाद ही आरोपी के परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग साथ होकर प्रार्थी के घर पहुंचे तो प्रार्थी इन लोगों को एक साथ देकर घर के अंदर भागने लगा तो आरोपियों ने दौड़ा लिया और घर में घुसकर पत्नी संगीता,बेटा सचिन व बेटी बिंदु को बाल पकड़कर घसीटते हुए घर के बाहर ले आए जिससे प्रार्थी के बच्चों को चोटें आईं हैं, बीच बचाव करने आए गांव के व्यक्ति को भी आरोपियों ने गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित राम बोध ने थाने पर तहरीर दी परंतु कोई कार्रवाई न होते देख क्षेत्राधिकारी लंभुआ से शिकायत की है।


