रिपोर्टर – बिन्देश्वरी पाण्डेय
लड़की की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने फरार हत्यारोपी पर 25 हजार रुपये का रखा था ईनाम।


उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला में प्रेमिका के चाकू से गले में वार करके हत्या किए जाने के मामले में कोतवाली सदर पुलिस ने 25 हजार रुपये के फरार इनामिया अभियुक्त दिलीप निवासी बंधुखेड़ा थाना अचलगंज को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत नादाखेड़ा के पास एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर हत्यारोपी दिलीप ने बाइक से भागने का प्रयास किया और इस दौरान वह गिर गया तथा पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में दिलीप के बांए पैर में गोली लगी ।जिसके बाद पुलिस ने दलीप को हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल भेज दिया । अभियुक्त के कब्जे से एक बाइक व एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है ।