पड़रौना-एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा….
- जमीन की पैमाइश के लिए 10000 रुपये की रिश्वत लेखपाल ले रहा था कि तभी पहले से मुस्तैद एंटी-करप्शन की टीम ने दबोच लिया।
- शिकायतकर्ता ने परेशान होकर एंटीकरप्शन टीम का लिया सहयोग लिया था। दस हजार रुपये की घूस लेते एंटी-करप्शन की टीम ने रंगेहाथ लेखपाल विनय सिंह को दबोच कर आरोपी लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाने ले गई ।साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। लेखपाल विनय सिंह
- पडरौना तहसील में तैनात है।
