HomeUncategorizedखाद के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत।

खाद के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत।

रिपोर्टर – आशीष कसौधन उतरौला

उतरौला (बलरामपुर) जिले में खाद के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वो शुक्रवार सुबह बिना कुछ खाए-पिए घर से निकले थे और लाइन में लगे हुए थे।बलरामपुर जिले में खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीउर्रहमान उर्फ बड़कऊ (70) पुत्र लल्लन निवासी श्रीदत्तगंज के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह पिछले एक सप्ताह से खाद के लिए दौड़-भाग कर रहे थे।शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बिना कुछ खाए-पिए घर से निकले और श्रीदत्तगंज बाजार स्थित एग्रीकल्चर जंक्शन की दुकान पर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही गिर पड़े। पुत्र सिकंदर ने बताया कि लगातार किल्लत के चलते उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ा था।ग्रामीणों का कहना है कि जिले में खाद की कमी से किसानों में आक्रोश है लेकिन आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र खरवार ने कहा कि अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर मामला मीडिया से साझा किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!