मिशन शक्ति 5.0 अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में एनआईसी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे मा० विधायक बलरामपुर सदर , मा० विधायक तुलसीपुर, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष , डीएम एवं एसपी


सशक्त नरी , समृद्ध प्रदेश की दिशा में मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित, मिशन शक्ति-5.0 का आज दिनांक 20.09.2025 को शुभारंभ किया गया। जिसमें मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन पर विशेष ध्यान देने की बात की गयी साथ ही आगामी शारदीय नवरात्रि दिनांक 22.09.2025 से 01 माह तक अभियान चलाकर मिशन शक्ति 5.0 को कार्यान्वित करने की अपेक्षा की गयी। जिसके क्रम में एन०आई०सी० बलरामपुर में जनपद स्तर पर मा० विधायक सदर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार , मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता वर्चुअल रूप से जुड़े रहें , सभी ने मा० मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना।
डीएम श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु सभी विभागों द्वारा सम्मिलित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम मनोहर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।


