HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता...

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के निर्देश ।

बिजनौर – जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बुधवार को बिजनौर शहर तथा शहर के आसपास के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी स्थानीय आवास विकास कालोनी पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में वहां जल भराव की स्थिति नहीं पाई गई, रात में पानी की निकासी हो चुकी थी, एक दो गहरी गलियों में पानी भरा हुआ पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि तत्काल पंप लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराएं। उसके बाद बुखारा स्थित सरकारी कालोनियों में पानी भर जाने की शिकायत पर वहां निरीक्षण किया तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कॉलोनी तथा दयानंद इंटर कॉलेज के समीप तृतीय श्रेणी कर्मचारी कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पाई गई। उन्होंने उक्त समस्या के समाधान के लिए भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, बिजनौर को निर्देशित किया कि तत्काल दोनों कॉलोनीयों से पंप द्वारा पानी की निकासी कराई जाए। उसके बाद उनके द्वारा सेंट मेरी स्कूल से आगे सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सेंट मेरी से शहर के बाहर ग्राम पेदी तक अच्छी तरह सफाई कराएं और सड़कों के किनारे पर कहीं भी कूड़ा नज़र नहीं आना चाहिए।
तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा खो बैराज, ग्राम मण्डावली, ग्राम रावली एवं कण्व ऋषि आश्रम पर बाढ़ की कैफियत का जायजा लिया गया। ग्राम मंडावली के निरीक्षण के दौरान रावली तक सड़क पर पानी बहता हुआ पाए जाने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में जल भराव की स्थिति है, उनको सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करते हुए उनके खान-पान सहित सभी आवश्यक सामग्री उन्हें उपलब्ध कराएं तथा उनके पशुओं के लिए चारे की भी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। खो बैराज में जलस्तर में स्थिरता पाई गई ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!