HomeUncategorizedडीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का औचक...

डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का औचक निरीक्षण , स्टॉक पंजिका से स्टॉक का किया मिलान , दिए आवश्यक दिशानिर्देश

बलरामपुर –डीएम ने उर्वरक लेने आए कृषकों से की वार्ता , टोकेन के अनुसार उर्वरक वितरण के दिए निर्देश।

शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में खरीफ फसल सीज़न में कृषकों को सुलभ , पर्याप्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का निरीक्षण किया गया।

पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता के बावजूद मौके पर वितरण न होने पर डीएम ने सहकारी समिति प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई एवं तत्काल वितरण प्रारंभ करवाया।
उन्होंने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण हेतु निर्धारित समय में निरंतर उर्वरक का वितरण किया जाए , इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने स्टॉक पंजिका , वितरण पंजिका अवलोकन किया एवं स्टॉक का मिलान किया।

उन्होंने सहकारी समिति पर उर्वरक लेने आए कृषकों से वार्ता की, उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण हेतु सहकारी समिति पर समय निर्धारित हैं , सभी कृषक बंधु निर्धारित समय पर ही समिति पर आए , सभी को उर्वरक प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने टोकन व्यवस्था के अनुसार उर्वरक वितरण किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एआर कॉपरेटिव , उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
9.5 ° C
9.5 °
9.5 °
47 %
2.3kmh
13 %
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
25 °

Most Popular

error: Content is protected !!