नौगांव (छतरपुर )–पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें संबंधी रिपोर्ट पर थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध की भी जानकारी एकत्र की गई। संदेहियो से भी पूछताछ की गई।
एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना के अनुसार पुलिस टीम द्वारा प्रथक प्रथक स्थान से तीनों मोटरसाइकिल के लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों
- रघुवीर राजपूत पिता श्याम सुंदर राजपूत निवासी ग्राम आतेरिया बाजार थाना जरिया हाल निवास ग्राम सीगोंन थाना अजनर जिला महोबा,
- सत्यम विश्वकर्मा पिता माधव प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिगौन थाना अजनर जिला महोबा,
- अजय पिता मुन्नालाल जोशी निवासी ग्राम सिगौन थाना अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश,
- विधिविरुद्ध किशोर
को अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के पास से तीन मोटरसाइकिल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद की गई।
आरोपियों को न्यायालय एवं विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी अलीपुर उप निरीक्षक डीडी शाक्य साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, आरक्षक राजीव धर्मराज एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।