बलरामपुर –रोजगार योजनाओं में बैंकों द्वारा अनावश्यक रूप से ऋण आवेदन पत्र न किया जाए निरस्त , – सीडीओ
रोजगार योजनाओं में ऋण आवेदन पत्र में कमियों को दूर कराएंगे सीएम युवा फेलोशिप

डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं को 05 लाख तक का बिना ब्याज का ऋण प्रदान किए जाने में कम प्रगति एवं ऋण आवेदन पत्र के अधिक रिजेक्शन पर सीडीओ ने उन्होंने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने अस्वीकृत किए गए आवेदन पत्रों का जांच करवाए जाने एवं बिना किसी ठोस कारण के आवेदन पत्र निरस्त करने वाले बैंक के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना , ओडीओपी, सीएम युवा स्वरोजगार योजना आदि की समीक्षा की एवं लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रोजगार योजनाओं में बैंक स्तर पर ऋण आवेदन पत्र लंबित न रहे , यदि आवेदन पत्र में कोई कमी है तो लाभार्थी से वार्ता करते हुए सभी कर्मियों को दूर करते हुए ऋण प्रदान किया जाए।
उन्होंने बताया कि रोजगार योजनाओं में लाभार्थियों के ऋण आवेदन पत्र में कमियों को दूर किए जाने को जनपद में 02 सीएम युवा फेलोशिप नियुक्त हुई है । सीएम फेलोशिप द्वारा लाभार्थियों से संपर्क करते हुए उनकी सहायता करते हुए आवेदन पत्र में कमियों को दूर कराया जाएगा।
इस दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायत एवं समस्या को सीडीओ द्वारा सुना गया एवं समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान उपयुक्त उद्योग, डीसी जीएसटी , उद्यमी एवं व्यापारीगण , बैंकर्स व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
