कृभको कम्पनी की 670.050 मै०टन यूरिया पी०सी०एफ० (सहकारिता) एवं कुल-669.375 मै०टन यूरिया निजी विक्रेताओं को हुई प्राप्त ।
बलरामपुर -जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार ने बताया है कि कृभको कम्पनी की यूरिया जनपद में रैक मात्रा-1340 लगी है, जिसमें 670.050 मै०टन पी०सी०एफ० (सहकारिता) एवं निजी विक्रेताओं को कुल-669.375 मै०टन यूरिया प्राप्त हुई है ।
जनपद के निजी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं में 669.375 मै०टन की आपूर्ति किया गया है। उक्त उर्वरक का वितरण किसान भाइयों के मध्य 2जुलाई से प्रारम्भ हो जायेगा। उर्वरक क्रय करते समय किसान भाई अपने साथ में आधार कार्ड, खतौनी लेकर अवश्य जाए एवं अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी खुदरा उर्वरक बिकी केन्द्रों पर जा कर यूरिया उर्वरक कय कर सकते है। किसान भाइयों से अपील है कि अपनी बोई गयी फसल की संस्तुति मात्रा के अनुसार ही रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें, जिससे वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण की गम्भीर समस्याओं से बचत हो सकें। जिन किसान भाइयों को अपनी धान की फसल में यूरिया की प्रथम /द्वितीय टॉप-ड्रेसिंग करना हो, तो उसके स्थान पर नैनो यूरिया (प्लस 20 प्रतिशत्) को 15 लीटर की टंकी मे 60-70 एम०एल० मात्रा डालकर छिड़काव करें। इसी के साथ किसान भाइयों को यह भी अवगत कराना है कि आगामी रबी सीजन की तैयारी हेतु जनपद में पर्यात मात्रा मे फारफेटिक एवं नत्रजन की उपलब्धता है इसलिए अनावश्यक रूप से उर्वरक का सग्रह /भण्डारण न करें। कृषक भाइयों से अपील है कि अपनी उर्वरक सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर-7839882250 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक समाधान पा सकते है।