HomeUncategorizedबलरामपुर

बलरामपुर

रिपोर्टर – बिन्देश्वरी पाण्डेय

ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त विकास लक्ष्यों को सभी विभाग करें प्राप्त -डीएम

बलरामपुर -राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त किए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला संपन्न हुई।

कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों को 09 विषयों गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका मिशन, स्वस्थ पंचायत ,बाल हितैषी पंचायत , पर्याप्त जल युक्त पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत , महिला हितैषी पंचायत में मैप किया गया है।
ग्राम पंचायतों को 09 विषयों में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किए जाने , ग्राम पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक के विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने, डाटा संचालित शासन को बढ़ावा दिया जाना हैं ।

कार्यशाला में डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्य को पूर्ण करें , उन्होंने कहा सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करें ।
पंचायत उन्नति सूचकांक में कैसे डाटा फीड करना है , इसका बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा सभी अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों का सतत विकास लक्ष्यों के उद्देश्यों को पूर्ण किए जाने हेतु संवेदीकरण करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग,जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.4 ° C
26.4 °
26.4 °
83 %
4.6kmh
95 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular

error: Content is protected !!