थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा चोरी के 04 मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

थाना को0 देहात पर वादी रवि प्रताप ग्राम इटियाथोक बाजार थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोबाइल vivo x11 रिस्तेदार की दुकान से चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 273/2025 धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा को0 देहात क्षेत्रांतर्गत हुई मोबाइल चोरी की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 273/2025 धारा- 303(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक वर्मा पुत्र राजमणी वर्मा निवासी रामनगर थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को चोरी गये 04 एंड्रायड मोबाइल के साथ फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।