HomeUncategorizedबलरामपुर-

बलरामपुर-

स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

रिपोर्टर–बिन्देश्वरी पाण्डेय

बलरामपुर– यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जनपद बलरामपुर इकाई के द्वारा आज एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन सँयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया। इस शिविर का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ़ सोशल ऐक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स नामक संस्था की मुहिम पर यह अभियान चलाया गया। रक्तदान न केवल जरूरतमंदों को नया जीवन देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी होगा । यह आपके लिए सेवा के साथ एक गर्व का क्षण भी होगा जब समाज आपके प्रयास को सराहेगा।आप का एक कदम किसी को नयी ज़िंदगी दे सकता है।

रक्तदान को जनांदोलन बनाने के संकल्प के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह महाअभियान इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स के द्वारा शुरू किया गया है, जो समाजसेवियों और चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी कार्य करने के उद्देश्य से गठित हुआ है।

रक्त क्रांति अभियान का आयोजन 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में किया जा रहा है। इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश को और वर्ष 2037 तक पूरे भारत को स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य व राष्ट्र बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे सरल और मानवीय कार्य है, बल्कि यह सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक भी है। इससे आप स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं और अनेक बीमारियों से बचते भी हैं।

यूथ हॉस्टल्स की बलरामपुर इकाई द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होता रहा है। शिविर में इकाई के चेयरमैन रवि प्रकाश सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य सँयोजक जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि कुल 21 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम लिखवाया था जिसमें 17 लोग उपस्थित हुए और 16 लोगों ने रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 1 रक्तदानी का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वह रक्तदान नहीं कर सके।

स्थानीय सँयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम में डॉ आकांक्षा शुक्ला, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक पांडेय, सोनम तिवारी, अंजली सिंह एवं अजीत श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा। रक्तदानियों में हिमांशु तिवारी, वेद मणि त्रिपाठी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, सुबोध कुमार मिश्र, आशुतोष मिश्र, राजेश कुमार कैराती, संध्या उपाध्याय, नेहा अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मोहित मिश्रा, नूतन प्रताप सिंह, रवि मोहन तिवारी, ओम प्रकाश, कन्हैया चौहान, अमित कुमार, रवि मिश्रा रहे। इस अवसर पर रक्तदानियों को विशेष प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
11.3 ° C
11.3 °
11.3 °
44 %
2.2kmh
18 %
Mon
11 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °

Most Popular

error: Content is protected !!