HomeUncategorizedबलरामपुर --

बलरामपुर —

गायत्री परिवार बलरामपुर द्वारा 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरो पर।

परिवार के वरिष्ठ नायक नानक चन्द्र अग्रवाल के देखरेख में चल रहा यज्ञशाला स्थल का कार्य ।

महिला मोहल्ला टोली के माध्यम से नगरवासियों को दिया जा रहा है आमंत्रण।

बलरामपुर –गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नगर में कालीथान के पास स्थित छोटे परेड ग्राउंड में गायत्री परिवार बलरामपुर के संयोजन में होने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा वा भगवान महाकाल के लोकार्पण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गायत्री परिवार जिला सह समन्वयक शिवकुमार सिंह के निर्देशन में नानबाबू, के बी लाल श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी व भक्तराज की टोली द्वारा शक्तिकलश भ्रमण के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न ब्लाकों में गायत्री परिजनों व आम जन मानस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ महिला मंडल प्रमुख रामदुलारी के निर्देशन में नीलम वर्मा, पूनम श्रीवास्तव, चेतना कुण्ड , राधा गुप्ता आदि के द्वारा मोहल्ला टोली के माध्यम से नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर घर घर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है और सभी महिलाओं को 26 नवम्बर के लिए भव्य कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर शक्तिपीठ के वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में निर्माण सम्बन्धी विभिन्न कार्य तीव्र गति से प्रारंभ है। गायत्री परिवार पचपेड़वा के वरिष्ठ नायक नानक चन्द्र अग्रवाल के देखरेख और शिवम आदि के सहयोग से यज्ञशाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। ताकि समय रहते सभी तैयारियां बेहतर तरीके से पूर्ण कर लिया जाय।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
11.3 ° C
11.3 °
11.3 °
44 %
2.2kmh
18 %
Mon
11 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °

Most Popular

error: Content is protected !!