समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल के नेतृत्व में लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर।

बलरामपुर -जनपद के विकास खण्ड हररैया सतघरवा में एस एस शिक्षण संस्थान सोनारपुरवा विजैइयापुर रोड बलरामपुर में समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल व अतुल तिवारी स्कूल डायरेक्टर ने लगवाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, जगदीश प्रसाद तिवारी विद्यालय अध्यक्ष ने निभाई अहम भूमिका,जिसमें 142 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया 38 मरीजों को सघन परीक्षण हेतु अस्पताल बुलाया गया तो वहीं 42 वृद्ध जनों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया, कई लोगों में लेंस कमजोर होना बताया गया जिन्हें चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया, सभी लोगों को आंख को धुएं, धूल मिट्टी, तेज धूप, पसीने आदि से बचाव करने और ताजा संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिल बहार अहमद, विद्यालय प्रबंधक जानकी देवी, अतुल तिवारी, उदय प्रताप शुक्ल विद्युत ठेकेदार, जगदीश प्रसाद तिवारी समेत इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिसमें देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी के टीम से डाक्टर श्री हर्षवर्धन सिंह ने सेवा दिया जिससे इलाके के लोगों को बहुत फायदा हुआ। ग्राम वासियों ने जमकर सराहना और प्रशंसा किया।


