रिपोर्टर बिन्देश्वरी पाण्डेय
पैसों के लालच और प्रेम प्रसंग में फंसाकर लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गौरा चौराहा -(बलरामपुर) जनपद के थाना गौरा चौराहा पुलिस को क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि आसिफ पुत्र शमीम ग्राम महुवा थाना गौरा चौराहा के द्वारा मेरी 20 वर्षीय पुत्री व मेरे साढू की 23 वर्षीय लड़की को धन का लालच देते हुए अपनी बातों में फंसाकर उन दोनों के साथ दुष्कर्म किया है और जब हम इसकी शिकायत करने उसके घर गये तो वह जानमाल की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर आरोपी आसिफ के खिलाफ मु0अ0स0 78/25 धारा 64(1),351(3),352 बीएनएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त आसिफ ग्राम महुआ के बाहर नहर पुलिया के पास खड़ा है । सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी आसिफ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया जा रहा है
