पचपेड़वा –थाना पचपेड़वा में एक महिला के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुकदमा न लिखने व राजकीय कार्य के प्रति शिथिलता बरतने पर प्रभारी नि0 थाना पचपेड़वा सतेन्द्र बहादुर सिंह व हल्का इंचार्ज उ0 नि0 बदरुद्दीन को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आज दिनांक 21.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत प्राप्त महिला संबंधी शिकायती प्रार्थना-पत्र की उच्चस्तरीय जांच कराने पर उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा व हल्का इंचार्ज की गलती पाई गई। प्रकरण में प्रभारी निरी0 थाना पचपेड़वा व हल्का इंचार्ज द्वारा महिला संबंधी अपराध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) न लिखने व राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निo थाना सतेन्द्र बहादुर सिंह व उ0नि0 बदरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।