इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया की चेक पोस्टों का लिया गया जायजा
थाना स्थानीय पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम के साथ गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडेय द्वारा इंडो नेपाल कोइलाबास बॉर्डर व एरिया की चेक पोस्टों का जायजा लिया गया तथा सीमावर्ती थाना पुलिस/ एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम के साथ गोष्ठी किया गया।
इंडो नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस/एस0एस0बी0 चेकपोस्टों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल के मध्य मार्ग के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियो/वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जागरूक करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगण को देनें के बारें मे बताया गया, जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके।
