HomeUncategorizedबलिया--

बलिया–

17 करोड 50 लाख की लागत से सेतु निगम द्वारा सरयू नदी पर बनाये गये पुल का नहीं बना अप्रोच मार्ग ।जान जोखिम मे डालकर लकड़ी की सीढ़ियों के सहारे आवागमन कर रही क्षेत्रीय जनता।

(बलिया )जनपद बलिया के चितबडा़गांव के पास सरयू नदी पर 2 बर्ष पूर्व सेतु निगम के द्वारा 17 करोड 50 लाख रुपए के लागत से पुल बनाया गया था लेकिन दो बर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक अप्रोच मार्ग नही बनाया गया। अप्रोच न बनने के कारण क्षेत्रीय जनता लकड़ी की सीढ़ियों के सहारे जान जोखिम में डालकर आवागमन करने पर मजबूर हैं। चाहे वह स्कूल जाने वाले छोटे-बड़े छात्र, महिलाएं या बुजुर्ग, क्षेत्र के सभी आम लोग इसी लकड़ी की सीढ़ी पर सवार होकर प्रतिदिन इधर से उधर आवागमन करते नजर आ रहे है। यही नहीं यहां के लोग बोरियों में भरकर भारी भरकम सामान , कंधों पर साइकिल व दूध के टैंक लेकर उतरते और चढ़ते नजर आ रहे हैं।, क्षेत्रीय जनता ने बताया कि लगभग 10 लाख की आबादी का यही एक मात्र रास्ता है जिसके कारण मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर इन्हीं सीढ़ियों के सहारे आवागमन कर रहे हैं। जिसके कारण अब तक दर्जनों लोग चोटिल भी हो चुके हैं । ग्रामीणों ने कहा कि अगर सेतु निगम द्वारा शीघ्रातिशीघ्र अप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

चितबड़ागांव आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि कई बार सेतु निगम के अधिकारियों से अप्रोच मार्ग बनाने के लिए कहा गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं किया गया।और न ही कोई जवाब दिया गया है। चेयरमैन ने कहा कि जल्द ही वह खुद मुख्यमंत्री जी से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे । इस मामले पर बलिया के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि पुल का कार्य अभी अधूरा है अभी पूरा पुल बना ही नहीं तो अप्रोच बनने का कोई प्रश्न ही नहीं है। पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा तो अप्रोच मार्ग बन जाएगा ।लेकिन जितना बनाकर छोड़ दिया गया है उसी से लोग सीढ़ियों से उतरने का प्रयास कर रहे हैं इससे कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है । इसलिए सेतु निगम के अधिकारियों को इसे अभी बंद करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है ताकि इस पुल से लोग अभी आवागमन न करें। पुल और अप्रोच मार्ग के निर्माण तत्काल शुरू करने के लिए सेतु निगम से कहा गया है लेकिन इसमे कुछ तकनीकी समस्या है। इसको लेकर हमने सेतु निगम के अधिकारियों से बात किया है जल्द ही इस मामले को शासन के संज्ञान में लाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
11.3 ° C
11.3 °
11.3 °
44 %
2.2kmh
18 %
Mon
11 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °

Most Popular

error: Content is protected !!