गाजियाबाद-
पिता और बेटी ने गाजियाबाद से देवभूमि उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार तक करीब 501 किलोमीटर की साइकिल से कावड़ यात्रा, करते हुए पाँच दिन में पूरा किया । गाजियाबाद से हरिद्वार तक का सफ़र,पूरा करने के लिए प्रतिदिन 100 किमी० साइकिल चलाते रहे। इससे पहले भी पिता और बेटी कुंभ स्नान करने के लिए साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. पिता डॉ उमेश पंथ पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक हैं. जबकि बेटी हरिद्वार के एक कॉलेज से योगा में बीएससी कर रही है. डाक्टर उमेश पंत ने कहा कि साइकिल से कांवड़ यात्रा करने का मक़सद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कांवड़ यात्रा के दौरान पिता और बेटी की हज़ारों लोगों से मुलाक़ात हुई । पिता और बेटी ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साइकिल का इस्तेमाल रोज़मर्रा की ज़िंदगी में करने का महत्व बताया. कांवड़ यात्रा के दौरान मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में पिता और बेटी का दर्जनों अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा बाप बेटी की इस मुहिम को काफी सराहा जा रहा है।
