महिलाओं संग छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी की बाइक, सोने चांदी के जेवरात, 17 मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। राह चलती महिलाओं को निशाना बनाते थे आरोपी ।उरई कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं के जेवरात व मोबाइल छीन कर आरोपी भाग रहे थे ।चैकिंग के दौरान आटा थाना पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने सफलता हासिल करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है आटा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास से इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है ।
