मथुरा में मानवीयता हुई शर्मसार।

मजबूर व्यक्ति के साथ किया जानवरों जैसा सलूक,जंजीरों में बांधकर बनाया बंधक
आज तक शायद आपने कहानियों में ही सुना होगा कि ताकतवर लोग अपने से कमजोर को जंजीरों में बांध कर पटक देते थे।बंधक इंसान वही शौच आदि करता और वही पड़ा रहता।कहानी सुन कर ही रौंगटे खड़े हो जाते थे।मगर कभी सोचा नहीं था कि ऐसा रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला कभी धरातल पर भी देखने को मिलेगा
।ऐसा ही एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया छाता तहसील के गांव खायरा से जहां एक मजबूर व्यक्ति के साथ उसीके के परिवार जनों ने राक्षसों जैसा सलूक किया।अधेड़ व्यक्ति को लगभग 5 दिन से जंजीरों में बांध कर बंधक बना लिया और शौच आदि के लिए वही पर बाल्टी रख दी।
जहां व्यक्ति शौच करता था वहीं पर उस व्यक्ति को खाना आदि दिया जाता था।वही पर शौच और वही पर खाना पीना।
मानो वो इंसान नहीं कोई जानवर हो।
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि पिछले 5 से 6 दिन हो गए मेरे चाचा ने जबरदस्ती मुझे यहां जंजीर से बांध रखा है।
और जबरदस्ती मेरी जमीन को अपने नाम कराने को मजबूर कर रहा है।
कहते है या तो जमीन नाम कर नहीं तो तुझे यही पर जान से मार देंगे।
शौच आदि के सवाल पर पीड़ित ने जवाब दिया कि यही बाल्टी डाल दी है इस बाल्टी में ही सब कुछ करता हूं।
जो रूखा सूखा खाने को देते है वो यही गंदगी में खा लेता हूं।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को जंजीरों से मुक्त कराया और बंधक बनाने वाले नंदो और नटवर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है ।