
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमृत फार्मेसी का किया उद्घाटन।
मीडिया के सवाल पर राहुल गांधी को बताया एक गैर जिम्मेदार नेता। मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंडलीय अस्पताल परिसर में जिले की पहली अमृत फार्मेसी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया

मिर्जापुर – फार्मेसी का उद्घाटन करने के मौके पर उन्होंने कहा कि यहां कैंसर और हृदय रोगों सहित 6 हजार 500 सौ रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं और सर्जिकल उपकरण बाजार रेट से 50 से 70 प्रतिशत तक सस्ते दाम में मिलेंगे ।
उन्होंने कहा कि सस्ते के साथ ही साथ गंभीर बीमारियों में प्रयोग होने वाली ब्रांडेड दवाएं भी मिलेगी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राहुल गांधी एक सीनियर और विपक्ष के नेता हैं । उन्हें जिम्मेदारी के साथ कोई बयान देना चाहिए । वह कभी कहते हैं भूकंप आएगा, भूकंप आता नहीं ।कभी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात करते हैं और वह फूटता नहीं ।उन्होंने कहा कि जो शपथ पत्र चुनाव आयोग मांग रहा है उसे देते नहीं और कोर्ट में जाना नहीं चाहते । वह केवल मनमाने ढंग से लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं ।उनके पास कोई प्रमाण नहीं है । देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है । राहुल गांधी को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए । वह विपक्ष के नेता हैं इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।


