मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावरियों की दबंगई सामने आई है.कांवरियों ने एक सीआरपीएफ के जवान को लात घुसे लेटा लेटा कर जमकर पिटाई कर दी हैं.ड्यूटी जा रहे सीआरपीएफ जवान की कावरियों ने पिटाई की है.पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आरपीएफ ने सात कांवरियों को गिरफ्तार किया है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार के सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक सीआरपीएफ जवान को बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवरियों ने किसी बात को लेकर जमकर पिटाई करने लगे. कांवरियों ने लात घुसे से स्टेशन के फर्श पर लिटा लिटा कर मरने लगे इस दौरान सीआरपीएफ का बेटा बचाने का प्रयास कर रहा था इसके बावजूद भी कावरियों ने नहीं माना पिटाई करते रहे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा सीआरपीएफ का जवान ड्यूटी के लिए मणिपुर जा रहा था और कांवरियों का जथ्था बाबा बैजनाथ धाम जा रहा था किसी बात को लेकर दोनों में कहां सुनी हो गई विवाद इतना बढ़ गया की कांवरियों ने सीआरपीएफ जवान को लात गुस्से से पीटने लगे. जानकारी मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पहुंचकर सात कावरियों को हिरासत में ले लिया आरपीएफ ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर चार को नाबालिग होने पर चाइल्डलाइन भेज दिया है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया की एक सीआरपीएफ का जवान ड्यूटी के लिए मणिपुर ड्यूटी जा रहा था, किसी बात को लेकर कांवरियों ने सीआरपीएफ के जवान को पीटने लगे. पूरे मामले में साथ कांवरियों को गिरफ्तार किया गया है, तीन के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा किया है चार नाबालिग होने पर चाइल्डलाइन भेजा गया है.

