धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी और एटीएस की एक साथ छापेमारी।
उतरौला – बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली उतरौला में धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के उतरौला से लेकर मधपुर गांव तक दर्जनों ठिकानों पर ईडी और एटीएस की टीम के द्वारा एक साथ छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छांगुर बाबा के करीब 14 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 12 उत्तर प्रदेश में जनपद बलरामपुर के उतरौला में और दो मुंबई में चल रहा हैं। उतरौला में तलाशी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई। ईडी की टीम ने उतरौला में स्थित उसके कांप्लेक्स की पड़ताल के साथ मधुपुर गांव में उसके आवास को भी खंगालना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ईडी छांगुर के करीबियों के घरों पर पहुंच कर उनकी भी छानबीन कर रही है। छांगुर बाबा को मधपुर गांव में जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन के घर भी ईडी ने दस्तक दे दी है। तथा उतरौला शहर में बाबा के अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्यवाही चल रही है।
छांगुर बाबा के ठिकानों की पड़ताल आज सुबह से ही शुरू हो गई। एटीएस के साथ ईडी की टीम ने भी छानबीन तेज कर दी है। उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर बाबा से जुड़े करीब 12 ठिकानों का ताला खुलवा कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि छांगुर के दूसरे जिलों और प्रदेशों में ठिकानों की छानबीन भी हो रही है। ईडी छांगुर बाबा के मामले में मनी लांड्रिंग के साथ विदेशी फंड की जांच भी कर रही है। उतरौला में सुबह से ही ईडी और एटीएस की टीम डेरा डाले हुई है।




