वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत महावीर मंदिर के समीप प्रीतम काम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर के आड में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट यानी जिस्मफरोशी का नापाक धंधा । गुप्त सूचना मिलने पर एडीसीपी वरूणा नीतू कादयान के नेतृत्व में कैंट पुलिस द्वारा स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई जिसमें मौके से तीन महिला और दो युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
