HomeUncategorizedविद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम के साथ विधायकगणो की बैठक संपन्न।

विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम के साथ विधायकगणो की बैठक संपन्न।

रिपोर्टर – बिन्देश्वरी पाण्डेय

बलरामपुर — विद्युत विभाग की बैठक में विधायकगणो ने सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के संबंध दिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश।

विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई द्वारा जनमानस की विद्युत संबंधी शिकायतों की कॉल जरूर उठाएं , समस्या का प्राथमिकता से करें निस्तारण , लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही – डीएम

डीएम ने विद्युत विभाग के प्रस्तावित कार्यों एवं सौगाग्य योजना फेज – 3 सर्वे का विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण से समन्वय कर सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना बनाए जाने के दिए निर्देश

जनपद में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक डीएम पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा , अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में विद्युत आपूर्ति के संबंध में विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए। विधायकगण ने कहा कि विद्युत विभाग के कुछ एसडीओ एवं जेई द्वारा विद्युत समस्या पर जनमानस के फोन नहीं उठाए जाते , जिस पर डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एसडीओ एवं जेई जनमानस का कॉल जरूर उठाएं एवं प्राथमिकता के साथ समस्या का निस्तारण करें। सभी विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय रखे , जनमानस के साथ विनम्र व्यवहार रखें ,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने कहा कि विद्युत लाइन का मरम्मत कार्य की अवधि निर्धारित हो एवं कटौती के बारे में जनमानस को पूर्व में सूचना दी जाए।

1912 टोल फ्री के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने विद्युत विभाग के प्रस्तावित कार्यों एवं सौभाग्य योजना फेज – 3 सर्वे के मा० विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण के सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक गैसड़ी , सासंद गोंडा प्रतिनिधि , सासंद श्रावस्ती प्रतिनिधि , अध्यक्ष नगर पंचायत गैसड़ी, पचपेड़वा , अधीक्षण अभियंता विद्युत , अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर, तुलसीपुर, समस्त एसडीओ , जेई व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.9 ° C
25.9 °
25.9 °
67 %
3kmh
100 %
Sun
26 °
Mon
28 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
28 °

Most Popular

error: Content is protected !!