वृक्षारोपण अभियान, के तहत न्यायाल परिसर में लगाये गये पेड़
श्रावस्ती में वृक्षारोपण महाअभियान! जिले में 49 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य तय — अब तक 37 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष, मत्स्य विभाग के महानिदेशक, डीएम, जिलाजज, भाजपा- सपा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि।
श्रावस्ती में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रहे बेचन लाल (अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष), राजेश प्रकाश (महानिदेशक मत्स्य विभाग), जिलाजज राकेश धर द्विवेदी, जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे, सपा विधायक इंद्राणी वर्मा और जिलाध्यक्ष प्रोफेसर मिश्री लाल। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वन विभाग अब तक 37 लाख पौधे रोप चुका है, बाकी पौधारोपण अन्य विभागों द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश – “एक वृक्ष, मां के नाम”, सभी विभागों को वृक्षारोपण में भागीदारी सुनिश्चित करनी है
नेताओं और अफसरों के बयान
- DM अजय द्विवेदी —
“हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, उनका संरक्षण भी है।” - राजेश प्रकाश, महानिदेशक (मत्स्य विभाग) —
“पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष लगाना हर नागरिक का कर्तव्य है।” - SP विधायक इंद्राणी वर्मा —
“सरकार और समाज मिलकर ही हरियाली बढ़ा सकते हैं।” - BJP विधायक राम फेरन पांडे —
“मुख्यमंत्री का ‘एक वृक्ष मां के नाम’ संदेश भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है।” - – उपाध्यक्ष – बेचन लाल – अनुसूचित जनजाति आयोग