
आशीष कसौधन
रिपोर्टर -उतरौला
बलरामपुर के उतरौला में तहसील प्रशासन की टीम ने शाहजहानी दरगाह और कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश कर ली है। टीम ने स्पाट मेमो विभाग को भेज दिया है। यह कार्रवाई समाधान दिवस में नगर निवासी सुरेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर की गई। गुप्ता ने आरोप लगाया था कि शाहजहानी कब्रिस्तान में सरकारी और उनकी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पैमाइश के लिए सदर राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम में सदर लेखपाल विद्याधर दत्त, लेखपाल चांद बाबू, लेखपाल संदीप कुमार, चेनमैन चंद्रमणिझा और कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार शामिल थे। पुलिस टीम भी साथ में मौजूद रही।प्रशासन ने दरगाह कमेटी के सदस्यों और सरकारी जमीन पर बने मकानों के मालिकों से जमीन से जुड़े कागजात मांगे हैं।