
रिपोर्टर – आशीष कसौधन
उतरौला ( बलरामपुर) विधायक प्रतिनिधि मेलाराम वर्मा ने कहा कि “कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचा रही है। इस बीज वितरण योजना से किसानों को कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे, जिससे उपज में वृद्धि होगी और लाभ बढ़ेगा।”
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSNM) योजना के जनपद सलाहकार डॉ. अरुणेश मणि त्रिपाठी, तकनीकी सहायक अब्दुल जलील, अमित पांडेय, विषय वस्तु विशेषज्ञ अनिल खन्ना, बीज गोदाम प्रभारी डा० जुगुल किशोर सहित विकास खंड-उतरौला के समस्त स्टाफ व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को उर्द, मूंग, अरहर एवं मूंगफली जैसी दलहनी फसलों के बीज वितरित किए गए, जो खरीफ सत्र में अधिक उत्पादन देने वाले प्रमाणित बीज हैं।
बीज मिनीकिट वितरण से क्षेत्र के दयाचंद वर्मा, बलराम, सोहरता देवी, अशर्फी अली, रामगोपाल, विजय कुमार, सिरताज अली, राजेंद्र प्रसाद, रामदीन, शब्बीर, मेराज अहमद, देवता प्रसाद, प्रेमसागर, मंजूर अहमद, गणेश दत्त मिश्रा, कमलेश शुक्ला, गीता पांडे, छेदीलाल, रियाजुद्दीन सहित सैकड़ों किसानों ने लाभ प्राप्त किया।
बीज गोदाम प्रभारी जुगुल किशोर ने बताया कि यह योजना कृषकों को स्वावलंबी बनाने, उत्पादन लागत घटाने तथा आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, समय पर खाद, कीटनाशक और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलता रहेगा।