

रिपोर्टर -घनश्याम पाण्डेय
एसपी ने रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण, कार्य में लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम व हेड मुहर्रिर को किया लाइन हाजिर।

सोनभद्र -बीती रात पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रायपुर थाने का औचक निरीक्षण कर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की नींद उड़ा दी। इस दौरान कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी अभिषेक वर्मा के फैसले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और आगंतुक रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई और अनुशासन व्यवस्था की भी समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से व्यवहार करने पर जोर दिया।

थाने के निरीक्षण के बाद, पुलिस अधीक्षक ने रात में कस्बों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता और उपस्थिति की समीक्षा की। रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सक्रिय और सजग रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


