
बलरामपुर – जनपद स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता एमडीके बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया ।आयोजक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना पांडे ने बच्चों का परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उक्त प्रतियोगिता में बालक बालिका के विभिन्न वर्गों ने 7 टीमों में प्रतिभाग किया। क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों का चयन करके मंडल स्तरीय टीम बनाई जो आने वाले 14 अगस्त को जनपद बहराइच में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्मिता पाठक प्रगति श्रीवास्तव अभय कुरील मदनलाल तथा जिला क्रीड़ा सचिव मोहम्मद सुहेल सहित हिना खातून का विशेष योगदान रहा।
