धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा के महल पर गरजा बाबा का बुल्डोजर ।
काली कमाई के दम पर राजाओं महाराजाओं के महल से कम नहीं था छांगुर बाबा का आशियाना । बाबा के बिल्डिंग को जमीदोंज कर साम्राज्य को मिटाने के लिए फुल एक्शन में योगी सरकार ।
उतरौला- (बलरामपुर ) जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत मधपुर गांव में छांगुर उर्फ जलालुद्दीन बाबा के करोड़ों की लागत से बने बंगले पर बाबा का एक दो नहीं पांच पांच बुलडोजर गरज रहा है । छांगुर बाबा के आलीशान बंगले को मिट्टी में मिलाने की कार्यवाही जारी है करीब 3 बीघे में बने छांगुर बाबा के इस आलीशान बंगले को ढहाने के लिए जिले के दो सबसे बड़े अधिकारी डीएम पवन अग्रवाल तथा एसपी विकास कुमार सहित पूरा जिला प्रशासन मौके पर डटा हुआ है। जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के सैकड़ों जवान मौके पर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि छांगुर बाबा ने यह बिल्डिंग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके अपनी धर्मांतरण वाली काली कमाई से बनाया था जो उसकी खास सहयोगी और कथित प्रेमिका नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर था। जिसकी काफी गहनता से जांच कर कानूनी खानापूर्ति करते हुए जमीदोंज किया जा रहा है।आपको बता दें कि छांगुर उर्फ जलालुद्दीन बाबा खासकर हिन्दू परिवार के बहन बेटियों को लालच देकर अपने जाल में फंसाते हुए लाखों रुपये देकर उनका मुस्लिम धर्म में कन्वर्जन कराकर अकूत सम्पति हासिल कर रखा था जिसमें प्रमुख भूमिका उसकी कथित प्रेमिका नीतू उर्फ नसरीन सहित गैंग में शामिल अन्य कई लोग निभा रहे थे। धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर बाबा को बड़े पैमाने पर खाड़ी देशों से फंडिंग मिल रहा था । बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा तथा उसके गैंग के सदस्यों द्वारा 40 से अधिक बार खाड़ी देशों की यात्रा कर 100 करोड़ रुपये से अधिक का फंड विभिन्न खातों के माध्यम से प्राप्त किया था । एटीएस की जांच में इसका खुलासा हो चुका है । जिसके चलते छांगुर बाबा तथा 3 अन्य लोग जेल की सलाखों में पहुंच चुके है । छांगुर बाबा के बिल्डिंग को पूरी तरह ढहाने के लिए जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है ।काफी मजबूती से बने लंबी चौड़ी इस भारी भरकम बिल्डिंग को जमीदोंज करने में जिला प्रशासन को अभी और समय लग सकता है । छांगुर बाबा के इस काले कारनामें का पूर्ण रूप से खुलासा होना अभी बाकी है। जिला प्रशासन के अलावा एटीएस एन.आई.ए. और एसटीएफ की टीमें मुस्तैदी से लगी हुई है।